कोरोनावायरस ने कर्नाटक के विकास को किया बाधित : येदियुरप्पा
कोरोनावायरस ने कर्नाटक के विकास को किया बाधित : येदियुरप्पा

कोरोनावायरस ने कर्नाटक के विकास को किया बाधित : येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 27 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस ने प्रदेश के विकास को बाधित किया है। सरकार राज्य में आर्थिक स्थिति संभालने के लिये कई नीतियां तैयार की हैं, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री यहां राज्य में भाजपा सरकार का एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस घातक वायरस ने प्रदेश की विकास योजनाओं पर अंकुश लगा दिया है। सत्ता संभालने के समय को चुनौतियों भरा बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही उनको राज्य के कई हिस्सों में सूखे की स्थिति और बाढ़ के हालात का सामना करना पड़ा था। अब कोरोना महामारी ने राज्य के विकास को प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उपाय शुरू किए गए हैं। आगामी तीन वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए परियोजनाओं को लागू करेंगे। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए भूमि सुधार अधिनियम और नई औद्योगिक नीति तैयार की है। इससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उधर, बेलगावी में जिला पंचायत कार्यालय में भाजपा सरकार का एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी और जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई बात नहीं हुई है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों तक पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in