कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय टीम को बताया: कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं
कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय टीम को बताया: कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं

कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय टीम को बताया: कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं

बेंगलुरु, 07 जुलाई (हि. स.)। कर्नाटक ने मंगलवार को केंद्रीय टीम को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार का कोई उदाहरण नहीं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा कि राज्य में कोरोना का कोई सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। हम दूसरे और तीसरे चरण के बीच हैं। श्रीरामुलु ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि हम तीसरे चरण में नहीं आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा और स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक (आपातकालीन चिकित्सा) डॉ पी रवींद्रन सहित केंद्रीय टीम ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर, मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर, श्रीरामुलु और के साथ बातचीत की। श्रीरामुलु ने कहा कि उनकी राय है कि और अधिक परीक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में कर्नाटक ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें आगे जाकर बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या काफी बढ़ी है। अब तक, कर्नाटक में 25,317 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिनमें से 10,527 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 401 लोगों की मौत हो चुकी है। 14,385 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 8,860 बेंगलुरु शहरी जिले में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in