कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 15 की मौत, 1498 नए मामले
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 15 की मौत, 1498 नए मामले

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 15 की मौत, 1498 नए मामले

बेंगलुरु, 07 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई जबकि प्रदेश में 1498 नए मामले मिले हैं। नए मामलों के साथ राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 26815 हो गई है जिसमें 416 लोगों की मौत और 11098 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे अधिक मामले बेंगलुरु अर्बन से हैं जिनकी संख्या 800 है जबकि अन्य सभी जिलों में दो अंक में मामले हैं। आज मैसूरु से 4, बीदर से 4, कलबुर्गी से 2, बागलकोट से एक, हासन से एक, धारवाड़ से एक, बेलगावी से एक तथा दावणगेरे से भी एक मामला है। आज बेंगलुरु अर्बन में सर्वाधिक मरीज आईसीयू में हैं जिनकी संख्या 175 है जबकि धारवाड़ में 15 लोग हैं। मंगलवार को कुल 571 लोग डिस्चार्ज हुए जिससे इनकी संख्या 11098 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in