कर्नाटक : पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 प्रशिक्षुओं को हुआ कोरोना, राज्य में 24 घंटे में 110 की मौत
कर्नाटक : पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 प्रशिक्षुओं को हुआ कोरोना, राज्य में 24 घंटे में 110 की मौत

कर्नाटक : पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 प्रशिक्षुओं को हुआ कोरोना, राज्य में 24 घंटे में 110 की मौत

बेंगलुरु, 24 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के 90 से अधिक प्रशिक्षुओं को कोरोना होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। इन सभी को अस्पताल भेज दिया गया है। इनके संपर्क में आने वाले 150 लोगों को एकांतवास केन्द्र भेज दिया गया है। इसी बीच राज्य में आज कोरोना के 5007 नए मामले दर्ज किए गये। पिछले 24 घंटे में 110 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। शुक्रवार को यहां अधिकारिक जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कांस्टेबल में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां थानीसांद्रा के पास स्थित प्रशिक्षण स्कूल के प्रशिक्षुओं का कोरोना परीक्षण करवाया गया था। गुरुवार की शाम को इसकी रिपोर्ट आ गयी है। स्कूल के 90 प्रशिक्षुओं कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी। इन सभी को अस्पताल और कोरोना केन्द्र भेज दिया गया। इस संक्रमित प्रशिक्षुओं के संपर्क में आने वाले 150 लोगों को एकांतवास में भेज दिया गया है। प्रशिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पूरे परिसर को सेनेटाइज करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में इस समय लगभग 400 कांस्टेबल प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 5007 नए मामले दर्ज किए गये हैं। इनमें से सबसे अधिक 2267 मामले बेंगलुरु अर्बन में दर्ज किए गए। इस दौरान राज्य में 110 लोगों की काेरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इनमें सबसे अधिक 50 लोगों की मौत बेंगलुरु में हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,870 हो गई है। इसके साथ राज्य में अब तक 1724 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in