कर्नाटक : गुरुवार को 2228 कोरोना संक्रमित नए मामले, 17 की मौत
कर्नाटक : गुरुवार को 2228 कोरोना संक्रमित नए मामले, 17 की मौत

कर्नाटक : गुरुवार को 2228 कोरोना संक्रमित नए मामले, 17 की मौत

बेंगलुरु, 9 जुलाई (हि. स.)। दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को रिकॉर्ड 2228 नए मामले सामने आये हैं जबकि आज 17 लोगों की इस घातक वायरस से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31105 हो गई है जिसमें 457 लोगों की मौत तथा डिस्चार्ज होने वाले 12833 लोग शामिल हैं। आज कुल 957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए 2228 मामलों में बेंगलुरु अर्बन से 1373 हैं जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले से 167, कलबुर्गी से 85, धारवाड़ से 75, मैसूरु से 52 तथा अन्य जिलों से भी संक्रमित मिले हैं। आज राज्य में कुल 957 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं जिनमें 606 बेंगलुरु अर्बन से हैं। बुलेटिन के अनुसार, मृत 17 लोगों में से बेंगलुरु से एक भी व्यक्ति नहीं है जबकि धारवाड़ से 7, कलबुर्गी, हासन और मैसूरु से 2-2 तथा रायचूर, उत्तर कन्नड़, तुमकुरु और दावणगेरे से एक-एक व्यक्ति शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in