कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 73 लोगों की मौत, 2738 नए मामले
कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 73 लोगों की मौत, 2738 नए मामले

कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 73 लोगों की मौत, 2738 नए मामले

बेंगलूरु, 13 जुलाई (हि. स.)। कर्नाटक में सोमवार को कोरोना संक्रमित 73 लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य में आज 2738 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। बेंगलुरु में मरने वालों की संख्या 47 है। इसी के साथ कर्नाटक में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 757 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमित 41581 हो गए हैं जिसमें 16248 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। आज एक्टिव मामले 24572 हैं। स्वास्थ्य विभाग के रूटीन बुलेटिन के अनुसार, कुल 2738 नए मामलों में बेंगलुरु अर्बन से 1315 हैं। इसके साथ ही यादगिरी से 162, दक्षिण कन्नड़ जिले से 131, बेल्लारी से 106, कलबुर्गी से 89, विजयपुरा से 86, शिवमोग्गा से 74, धारवाड़ से 71, उडुपी से 53 तथा अन्य जिलों से भी कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। आज कर्नाटक में कुल 839 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिससे इनकी संख्या बढ़कर 16248 हो गई है। सोमवार को बेंगलुरु अर्बन के 283 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि विजयपुरा से 84, दक्षिण कन्नड़ जिले से 61 तथा अन्य जिलों के लोग भी डिस्चार्ज हुए है। आज आईसीयू में 549 लोग भर्ती हुए जिसमें बेंगलुरु के 317 लोग शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in