कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 104 लोगों की मौत, 4169 नए मामले
कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 104 लोगों की मौत, 4169 नए मामले

कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 104 लोगों की मौत, 4169 नए मामले

बेंगलुरु, 16 जुलाई (हि. स.)। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोनावायरस ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज राज्य में 104 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है तो वहीं, कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव रिकॉर्ड 4169 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें बेंगलुरु अर्बन से 2344 मामले हैं। प्रदेश में आज 1263 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मामले बढ़कर 51422 हो गए हैं। एक्टिव मामले 30655 हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 104 मृतकों में से 70 बेंगलुरु अर्बन से हैं जबकि शेष अन्य जिलों से हैं। आज आइसीयू में कुल 539 लोग भर्ती हुए हैं जिसमें से 317 मामले बेंगलुरु अर्बन से हैं। कोरोना संक्रमित 4169 मामलों में से दक्षिण कन्नड़ जिले से 238, धारवाड़ से 176, विजयपुरा से 144, मैसूरु से 130, कलबुर्गी से 123, उडुपी से 113, रायचूर से 101 तथा अन्य जिलों से भी नए मामले सामने आये हैं। बुलेटिन के अनुसार, आज कुल 1263 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं जिससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़कर 19729 हो गई है। डिस्चार्ज होने वालों में बेंगलुरु अर्बन से 497, उडुपी से 80, विजयपुरा से 65, हावेरी से 62, रायचूर से 52, कोडगु से 46 व्यक्ति भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in