कर्नाटक : एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार
कर्नाटक : एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार

कर्नाटक : एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार

बेंगलुरु, 23 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना संक्रमित रिकॉर्ड 5030 नए मामले सामने आये हैं। यह पहली बार है जब प्रदेश ने 5 हजार का यह आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मामले 80863 हो गए हैं। आज कोरोना पॉजिटिव 97 लोगों की मौत हुई है जिससे इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1616 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज 5030 नए मामलों में बेंगलुरु अर्बन से 2207 मामले हैं। आज कुल 2071 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जिससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29310 हो गई है। गुरुवार को 49931 मामले एक्टिव थे जबकि 640 मरीज आईसीयू में भर्ती हुए हैं। आज बेंगलुरु अर्बन से 48 लोगों की मौत हुई है जबकि आईसीयू में भर्ती 640 लोगों में से 361 बेंगलूरु अर्बन से हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in