कर्नाटक : 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार ने संभाली केपीसीसी की कमान
कर्नाटक : 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार ने संभाली केपीसीसी की कमान

कर्नाटक : 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार ने संभाली केपीसीसी की कमान

बेंगलुरु, 02 जुलाई (हि.स.)। लॉकडाउन के चलते तीन माह के इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार को कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली। गुरुवार को पार्टी कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में शिवकुमार ने केपीसीसी अध्यक्ष रह चुके दिनेश गुंड राव से प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। राव ने पिछले साल दिसंबर में राज्य में हुए उपचुनावों में पार्टी की हार के बार अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया, वीरप्पा मोइली समेत अनेक कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायतों, ब्लाकों, नगर पालिकाओं और अलग-अलग वॉर्डों में दिखाने के लिए टेलीविजन स्क्रीन लगाई गई थीं। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने पार्टी के सदस्यों को शपथ दिलाई। इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी ने मार्च माह में ही शिवकुमार को केपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था, जबकि ईश्वर खन्द्रे, सतीश जारकीहोली तथा सलीम अहमद को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in