Karnataka: Mother-daughter returned from UK infected with corona virus
Karnataka: Mother-daughter returned from UK infected with corona virus

कर्नाटक: ब्रिटेन से लौटी मां-बेटी परिवर्तित कोरोना वायरस से संक्रमित

बेंगलुरु, 29 दिसम्बर (हि.स.)। ब्रिटेन से 19 दिसम्बर को बेंगलुरु लौटी मां (35) और उसकी छह साल की बेटी परिवर्तित कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इन दोनों को 22 दिसम्बर को विक्टोरिया अस्पताल के ट्रामा एंड इमरजेंसी केयर सेंटर (टीईसीसी) में भर्ती कराया गया है। दोनों को एक ही कमरा आवंटित किया गया है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मां-बेटी ब्रिटेन से लौटने वाली उन लोगों में शामिल हैं, जिनमें कोरोना वायरस के नए प्रकार का पता चला है। इनके अलावा एक और संक्रमित के बारे में पता लगाना है। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर तक राज्य सरकार ने 1,766 रोगियों का परीक्षण किया था, जो ब्रिटेन से लौटे हैं और इनमें से 27 लगों की रिपोर्ट में संक्रमण है जबकि 1384 की रिपोर्ट निगेटिव है। शेष 355 रोगियों की रिपोर्ट का इंतजार है। सुधाकर के अनुसार पिछले 14 दिनों के एकांतवास की अवधि (घर में सात दिन और अस्पताल में सात दिन) के विपरीत कोरोना वायरस के नए प्रकार वाले मरीज 28 दिनों के लिए एकांतवास में रहेंगे। उन्होंने बताया कि 48 घंटे के दौरान 1614 रोगियों और उनके प्राथमिक और माध्यमिक संपर्कों का पता लगाया गया और उनका परीक्षण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in