karnataka-minister-somasekhar-gave-one-lakh-rupees-to-one-hundred-families-of-corona-dead
karnataka-minister-somasekhar-gave-one-lakh-rupees-to-one-hundred-families-of-corona-dead

कर्नाटक : मंत्री सोमशेखर ने कोरोना मृतकों के एक सौ परिवारों को दिए एक-एक लाख रुपये

- मंत्री ने गृह एकांतवास में रहने वाले पांच हजार परिवारों के लिए खाना और दवा का किया प्रबंध - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जनसेवा केंद्र पर उपलब्ध कराई 100 बिस्तर की सुविधा बेंगलुरु, 13 मई (हि.स.)। राज्य के सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के एक सौ परिवारों को व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपये देकर एक मिसाल पेश की है। इसके अलावा मंत्री ने गृह एकांतवास में रहने वाले पांच हजार परिवारों के लिए खाना और दवा का भी प्रबंध किया है। गुरुवार को प्रसिद्ध तुमकुरु सिद्धगंगा मठ के श्री सिद्दालिंग स्वामीजी ने यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र के हीरोहल्ली गांव में अंजनेय मंदिर पर इसका शुभारंभ किया। एसटी सोमशेखर यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस मौके पर मंत्री सोमशेखर ने कहा कि कोरोना से मरने वालों के परिवारों को आर्थिक मदद दे रहा हूं। इसके अलावा गृह एकांतवास में रह रहे पांच हजार परिवारों के लिए फूड किट और मेडिकल किट की भी व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा, सरकारी अस्पतालों में भर्ती लोगों की दवाओं की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। साथ से कोरोना संक्रमण से बचाने लोगों के घरों को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीड़ितों को सरकारों की ओर से कोई आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा नहीं मिलता है। एसटी सोमशेखर ने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि वह होम आइसोलेशन में 5,000 परिवारों के लिए फूड किट और मेडिकल किट की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा, सरकारी अस्पतालों में भर्ती लोगों की मौद्रिक और दवाओं की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जा रहा है, जबकि कोविड -19 से उबरने वाले लोगों के घरों को भी साफ किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ज्ञान भारती (बेंगलुरु विश्वविद्यालय) परिसर में ऑक्सीजन के साथ 101 बेड सहित 341 बेड की सुविधा दी गई है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जनसेवा केंद्र पर 100 बिस्तर की सुविधा प्रदान की है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर हीरोहल्ली और केंगेरी में दो और कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in