कर्नाटक : धारवाड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में फिर लागू होगा लॉकडाउन
कर्नाटक : धारवाड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में फिर लागू होगा लॉकडाउन

कर्नाटक : धारवाड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में फिर लागू होगा लॉकडाउन

बेंगलूरू, 13 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बेंगलुरु शहर और ग्रामीण के बाद अब धारवाड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में भी लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद किया है। सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोना की रोकथाम के प्रबंधन और लॉकडाउन के मानदंडों पर स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर, उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण और मुख्य सचिव विजय भास्कर के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने धारवाड़ में 15 जुलाई से नौ दिन का और दक्षिण कन्नड़ जिले में बुधवार की रात से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया। उपमुख्यमंत्री सीएम डॉ. सीएन अश्वत नारायण ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से आग्रह किया कि कोरोना मरीजों के लिए राज्य सरकार को 50 फीसदी बेड देने से इनकार करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्यभर के जिला प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि 60 साल से ऊपर के लोगों को, जिन्हें श्वसन संबंधी बीमारी हो, अन्य रोगियों से अलग रखकर उनका इलाज कराने की व्यवस्था की जाये। जिला प्रभारी मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने बताया कि सरकार ने 16 जुलाई से एक सप्ताह के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है। उपायुक्त जल्दी ही लॉकडाउन के मानदंड जारी कर देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in