karnataka-former-chief-minister-hd-kumaraswamy-corona-infected
karnataka-former-chief-minister-hd-kumaraswamy-corona-infected

कर्नाटकः पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए बीते दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कृपया मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखें तथा जांच कराएं। आपसे निवेदन है कि अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें और सभी जरूरी सतर्कता बरतें।" उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में कोरोना के दो लाख 34 हजार 692 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1341 लोगों की जान गई। वर्तमान में देश में 16,79,740 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत की बात यह है कि कोरोना से अबतक 1,26,71,220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान देश का रिकवरी रेट 87.22 प्रतिशत है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in