karnataka-cid-probe-order-for-blast-in-gelatin-sticks-in-chikballapura
karnataka-cid-probe-order-for-blast-in-gelatin-sticks-in-chikballapura

कर्नाटक : चिकबल्लापुरा में जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट की सीआईडी जांच के आदेश

जिलेटिन की छड़ों के परिवहन के दौरान हुआ था विस्फोट इंजीनियर व एकाउंटेंट सहित छह लोगों की हुई थी मौत बेंगलुरु, 23 फरवरी (हि.स.)। कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में सोमवार की देर रात हुए भीषण विस्फोट की राज्य सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं। यह विस्फोट जिलेटिन की छड़ों में रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण हुआ था। इस हादसे में इंजीनियर, एकाउंटेंट सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि चिक्कबल्लापुर के हिरेनागवली में जिलेटिन की छड़ों में धमाके की जांच सीआईडी से कराने के आदेश दे दिए गए हैं। सोमवार देर रात जिलेटिन की छड़ों में विस्फोट से छह लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये थे। यह हादसा उस समय हुआ, जब खनन अधिकारी खदान से एक वैन के जरिये जिलेटिन की छड़ों को ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी रासायनिक प्रतिक्रियाओं के कारण इनमें विस्फोट हो गया। विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गयी लेकिन अप्रत्याशित रूप से वैन का ड्राइवर बच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। विस्फोट में मरने वालों की पहचान इंजीनियर उमाकांत, कंप्यूटर ऑपरेटर गंगाधर, चौकीदार महेश, एकाउंटेंट रामू और दो अन्य व्यक्तियों के रूप में की गयी है। धमाका इतना जबरदस्त था कि शव घटनास्थल से 1000 मीटर दूर तक बिखरे हुए पाये गये। पेरेसांद्रा पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक एम. चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ लोगों ने अवैध विस्फोटकों को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी और तभी अचानक से ब्लास्ट हो गया। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जिलेटिन धमाके के कारण हिरेनगावल्ली गांव चिक्काबल्लापुर के पास छह लोगों की मौत चौंकाने वाली है। जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in