फिल्ममेकर करन जौहर से इसी सप्ताह होगी पूछताछ,उनसे सुशांत के साथ की गई फिल्म ‘ड्राइव’ के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी
फिल्ममेकर करन जौहर से इसी सप्ताह होगी पूछताछ,उनसे सुशांत के साथ की गई फिल्म ‘ड्राइव’ के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी

फिल्ममेकर करन जौहर से इसी सप्ताह होगी पूछताछ,उनसे सुशांत के साथ की गई फिल्म ‘ड्राइव’ के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में इस सप्ताह फिल्ममेकर और धर्मा प्रोडक्शन के हेड करन जौहर से पूछताछ की जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से यह ट्वीट किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस करन जौहर से सुशांत के साथ की गई उनकी फिल्म ‘ड्राइव’ के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी है। Filmmaker Karan Johar’s (in file photo) statement will be recorded this week in the Sushant Singh Rajput case: Mumbai Police pic.twitter.com/YvhIRlF9Hm — ANI (@ANI) July 27, 2020 कंगना ने उठाया था महाराष्ट्र सरकार पर सवाल इस केस में अब तक करन जौहर से पूछताछ नहीं होने पर शनिवार को कंगना रनोट की टीम ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, “पुलिस उन्हें कभी नहीं बुलाएंगी, क्योंकि वे आदित्य उद्धव ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। यह उनकी सरकार है और उन्होंने कंगना के इंटरव्यू से पहले यह केस बंद कर दिया था। यह इस बात का सबूत है कि वे अपने दोस्तों को बचा रहे हैं।” They won’t call him because he is best friend of @AUThackeray. It’s their government and they shut this case before Kangana’s interview, it’s evident they are protecting their friends.. https://t.co/MOAXUbogFw — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 25, 2020 कंगना सुशांत की मौत के बाद से ही करन जौहर पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने करन पर आरोप लगाया है कि वे नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं, जिससे परेशान होकर सुशांत ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। इतना ही नहीं, कंगना यह दावा भी कर चुकी हैं कि करन ने जानबूझकर अपनी फिल्म ‘ड्राइव’ को थिएटर्स की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सुशांत को फ्लॉप स्टार साबित करने और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दिए थे करन से पूछताछ के संकेत रविवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था कि सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और करन जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो खुद करन जौहर को भी हाजिर होने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि, पुलिस ने करन के मैनेजर को नहीं, बल्कि उनकी कंपनी के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार को उनका बयान दर्ज किया जाएगा। Statements of 37 people recorded so far, Mahesh Bhatt to record his statement in a day or two. Summons sent to Kangana Ranaut to record her statement. Karan Johar’s manager has been called, if needed,Johar will also be called:Maharashtra Home Minister on Sushant Singh Rajput case pic.twitter.com/HllpYbRuoz — ANI (@ANI) July 26, 2020 अनिल देशमुख के बयान पर भी भड़की थीं कंगना जब कंगना ने अनिल देशमुख के बयान में सुना कि करन जौहर की बजाय उनके मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है तो वे भड़क गई थीं। उनकी टीम ने ट्विटर पर लिखा था, “तो करन जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करन जौहर को नहीं। मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की जांच का मजाक बनाना बंद करो।” So Karan Johar’s manager is summoned but not @AUThackeray ‘s best friend @karanjohar !! @MumbaiPolice stop making a joke out of SSR murder investigations.https://t.co/iAQGJzLy2x — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 26, 2020 अब तक 38 लोगों से हो चुकी पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। साथ पुलिस जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। सुशांत डिप्रेशन में क्यों थे? और उन्होंने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस 38 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं:- सोमवार (27 जुलाई) को फिल्ममेकर महेश भट्ट से लगभग 2 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों ने बताया कि महेश भट्ट से पुलिस ने सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में सवाल-जवाब किए। वे दोपहर 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और 2 बजे तक उनसे पूछताछ हुई। हालांकि, पुलिस स्टेशन के बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। 23 जुलाई को पुलिस ने सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया था। जाफरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 6 महीने पहले सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात पता चली थी, अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उन्हें ये बात बताई थी। 21 जुलाई को मुंबई पुलिस ने फिल्म क्रिटिक और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। सुशांत के करीबियों ने आरोप लगाया है कि राजीव मसंद सुशांत की फिल्मों को निगेटिव रिव्यू देते थे। साथ ही वे किसी के इशारे पर उनके खिलाफ निगेटिव ब्लाइंड आर्टिकल भी लिख रहे थे। सुशांत इसे लेकर दुखी और परेशान रहते थे। इससे पहले सुशांत का इलाज कर रहे तीन साइकैट्रिस्ट और एक साइकोथेरेपिस्ट के बयान दर्ज किए गए थे। एक साइकैट्रिस्ट ने बताया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, बाकी डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी जिंदगी काफी तनाव भरी थी। हालांकि, सुशांत को यह तनाव क्यों था? इसका जवाब कोई भी डॉक्टर नहीं दे सका। यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से मुंबई पुलिस ने वर्सोवा थाने में पूछताछ की थी। दरअसल, सुशांत ने चोपड़ा के साथ तीन फिल्में ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ और ‘पानी’ साइन की थी। लेकिन ‘पानी’ बन नहीं सकी। आदित्य से इसे लेकर ही सवाल-जवाब किए गए। इसमें उन्होंने कहा कि यह फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के चलते नहीं बन पाई। शेखर कपूर अपना बयान मुंबई पुलिस को मेल कर चुके हैं। इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘पानी’ बंद होने के बाद सुशांत को काफी सदमा लगा था। वे टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे। शेखर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है। ‘पानी’ के लिए सुशांत ने संजय लीला भंसाली की चार फिल्में छोड़ी थीं। यह खुलासा भंसाली ने पुलिस को दिए बयान में किया। उन्होंने कहा, “मैंने सुशांत को जो चार फिल्में ऑफर की थीं, वे ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव-मस्तानी’, ‘रीड’ (जो बनी नहीं) और ‘पद्मावत’ थीं। ‘रामलीला’ के वक्त सुशांत YRF के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे थे और ‘पानी’ के लिए वर्कशॉप ले रहे थे। इसी तरह ‘बाजीराव-मस्तानी’, ‘रीड’, और ‘पद्मावत’ (शाहिद कपूर के निभाए रोल) के लिए भी मैंने सुशांत को अप्रोच किया था, लेकिन इन सभी फिल्मों की डेट भी उन्होंने पहले से ‘पानी’ को दे रखी थीं।’ इन सबके के अलावा यशराज फिल्म के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, को-स्टार और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ ही चुकी है। शेखर कपूर और कंगना रनोट ने अपने बयानों में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया है। कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास समन आया है, लेकिन फिलहाल वे अपने होमटाउन मनाली में हैं। इसलिए बयान दर्ज कराने नहीं जा सकतीं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in