पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल, निर्दयी सरकार को करारा जवाब देगी जनताः नड्डा

kamal-will-bloom-in-west-bengal-people-will-give-a-befitting-reply-to-the-ruthless-government-nadda
kamal-will-bloom-in-west-bengal-people-will-give-a-befitting-reply-to-the-ruthless-government-nadda

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस वर्ष पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल के विधानसभा चुनावों में भी विजय यात्रा को जारी रखने की अपील की है। नड्डा ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से राज्य की निर्दयी सरकार को करारा जवाब देगी और पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस परिश्रम और समर्पण से पार्टी की विजय यात्रा को जारी रखा है, उसी जोश एवं उत्साह के साथ इन प्रदेशों में भी पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में जारी विकास यात्रा को जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नड्डा ने बतौर भाजपा अध्यक्ष एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र लिख कहा, “अपने प्रथम वर्ष के सेवा काल के पूर्ण होने पर मैं आप सब का हृदय से आभार प्रकट करना चाहता हूँ। आप सब ने यशस्वी और कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपनी त्याग, तपस्या और परिश्रम के बल पर कोविड संक्रमण के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी पार्टी को गतिमान बनाए रखा।” कार्यकर्ताओं को संबोधित अपने चार पेज के पत्र में नड्डा ने कहा कि एक राजनैतिक दल के रूप में चुनावों में विजय प्राप्त करना, आमजन के प्रति समर्पित सरकारें देना तो हमारा संकल्प है ही, लेकिन एक राजनैतिक दल किस तरह सेवा का सेतु बन सकता है, इसका अप्रतिम एवं अनुकरणीय उदाहरण भी कार्यकर्ताओं ने स्थापित किया है। कोराना महामारी के दौरान कार्यकर्ताओं के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि गत वर्ष कई मायनों में एक ऐसा कालखंड रहा है जिसका पूर्व में उदाहरण नहीं मिलता। ऐसे समय में आप सबने जिस तरह एकजुट होकर मानवता की सेवा की और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिस सहजता, सुगमता और परिश्रम से एकजुट होकर कार्य किया, वह अद्वितीय था। भाजपा अध्यक्ष ने खासतौर पर पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और केरल के पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा, “लगातार सुरक्षा घेरे में रहने वाले मुझ जैसे देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी जब पश्चिम बंगाल में दिन के उजाले में जानलेवा हमला हो सकता है तो ऐसी परिस्थिति में पार्टी के आम कार्यकर्ता किस मुश्किल में कार्य करते होंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है। विगत कुछ वर्षों में पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या हुई है। मैं उन सभी वीर कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए यह प्रण लेता हूँ कि उनकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी।” नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तानाशाह तृणमूल सरकार को लगता है कि निरपराध कार्यकर्ताओं की हत्या कर भाजपा के आचार, विचार, संस्कार और विस्तार को दबाया जा सकता है तो यह उसकी भूल है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से राज्य की निर्दयी सरकार को करारा जवाब देगी और पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in