कैलाश विजयवर्गीय बोले- जब बंगाल की मुख्यमंत्री रविवार को अनलॉक कर सकती हैं तो फिर शिवराजजी क्यों नहीं, उम्मीद है वे अनुमति देंगे
कैलाश विजयवर्गीय बोले- जब बंगाल की मुख्यमंत्री रविवार को अनलॉक कर सकती हैं तो फिर शिवराजजी क्यों नहीं, उम्मीद है वे अनुमति देंगे

कैलाश विजयवर्गीय बोले- जब बंगाल की मुख्यमंत्री रविवार को अनलॉक कर सकती हैं तो फिर शिवराजजी क्यों नहीं, उम्मीद है वे अनुमति देंगे

रविवार अनलॉक को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में भी रक्षाबंधन के साथ 5 अगस्त को भी लॉकडाउन था। विरोध करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राखी को देखते हुए लॉकडाउन हटा लिया है। जब ममता बनर्जी लॉकडाउन हटा सकती हैं तो फिर हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी बहनों के लिए रविवार को मार्केट अनलॉक क्यों नहीं करेंगे। मुझे उम्मीद है शिवराज जी अनुमति देंगे। गृहमंत्री से रविवार के अनलॉक को लेकर की थी बात विजयवर्गीय ने सोमवार 3 अगस्त को राखी का त्योहार होने से 2 अगस्त को रविवार को राखी की खरीदारी के लिए बाजार खोलने की मांग गृहमंत्री से की थी। गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निर्णय लेने की बात कही थी। विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस रविवार को अनलॉक करने का निवेदन किया था। 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविवार अनलॉक के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनलॉक कर सकती हैं.. तो मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बहनों के लिए इस रविवार को अनलॉक की अनुमति देंगे। इंदौर में पांच दिन बाजार हैं अनलॉक मध्य क्षेत्र के बाजारों को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद आखिरकार 30 जुलाई से 4 अगस्त तक यहां के बाजार खोलने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किए थे। अब सिर्फ रविवार 2 अगस्त को छोड़कर 4 अगस्त तक मध्य क्षेत्र के सभी बाजार पूरी तरह खुलेंगे। बाजार सुबह 7 से लेकर रात 8 बजे तक खुलेंगे, इसके बाद रात 9 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान 56 दुकान में भी टेकअवे की सुविधा रहेगी। 5 अगस्त से फिर से जोन -1 वाले दुकानदारों को लेफ्ट राइट सिस्टम से दुकान खोलना होगा, ऐसा नहीं करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। आदेश के साथ कुछ शर्तें भीं जोन -1 यानी मध्य क्षेत्र की दुकानों को लेकर जारी आदेश में पांच दिन के लिए लेफ्ट राइट सिस्टम से दुकान खोलने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। त्योहार को देखते हुए 30 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक सभी को सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक दुकान खोलने की परमिशन दी गई है। 2 अगस्त रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा, यानी कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानदारों और उनके वर्कर को मास्क लगाना अनिवार्य है, दुकानदार ऐसे ग्राहकों को सामान नहीं बेचेंगे जो मास्क ना लगाए हो या फिर मास्क नीचे करके आया हो। रविवार को पहले की तरह ही टाेटल लॉकडाउन रहेगा, जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं है। राखी के त्योहार को देखते हुए राखी पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस और कोरियर सर्विस शुरू रहेगी। रोके जाने पर कर्मचारियों को अपना आईडी दिखाना होगा। धर्मस्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे, इसलिए सभी पूजा-पाठ अपने घरों पर ही करें। 2 अगस्त को छोड़कर 4 अगस्त तक 56 दुकान पर टेकअवे की सुविधा रहेगी। इसके बाद 5 अगस्त से दुकानदार केवल होम डिलेवरी कर सकेंगे। इन चार दिनों में भी वहां पर खाने की अनुमति नहीं है। 5 अगस्त से जोन -1 की सभी दुकानें पहले की तरह लेफ्ट राइट सिस्टम से ही खुलेंगी। कानून का उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in