jyotiraditya-demanded-formation-of-malnutrition-eradication-authority
jyotiraditya-demanded-formation-of-malnutrition-eradication-authority

ज्योतिरादित्य ने की कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण के गठन की मांग

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्यसभा में कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण के गठन की मांग की। सिंधिया ने उच्च सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले सर्वेक्षण में छह वर्ष से कम आयु के तकरीबन दो करोड़ बच्चे कुपोषित पाए गए और 57 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रस्त थीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर स्थिति है और सरकार को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए। देश में बड़ी संख्या में कम वजन के बच्चे हैं, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को मद्देनजर एक कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण का गठन करना चाहिए जो इस समस्या से बच्चों और महिलाओं को निजात दिला सके। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in