justice-nv-ramana-will-be-the-next-chief-justice-of-india
justice-nv-ramana-will-be-the-next-chief-justice-of-india

जस्टिस एन वी रमना होंगे भारत के अगले चीफ जस्टिस

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एन वी रमना को भारत के अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति का वारंट जारी किया है। जस्टिस एनवी रमना 24 अप्रैल को चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे। जस्टिस एनवी रमना देश के 48वें चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस एसए बोब्डे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीफ जस्टिस एसए बोब्डे को पत्र लिखकर पूछा था कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। चीफ जस्टिस ने जस्टिस रमना के नाम की सिफारिश की थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत /मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in