jp-nadda-on-the-decision-of-the-modi-cabinet---the-government-is-committed-to-honor-the-people-who-have-made-a-special-contribution-to-india39s-independence
jp-nadda-on-the-decision-of-the-modi-cabinet---the-government-is-committed-to-honor-the-people-who-have-made-a-special-contribution-to-india39s-independence

मोदी कैबिनेट के फैसले पर जेपी नड्डा - भारत की आजादी में विशिष्ट योगदान देने वाले मतवालों को सम्मान देने के प्रति कटिबद्ध है सरकार

नई दिल्ली, 10 नवंबर ( आईएएनएस )। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में हमारे जनजाति समाज का बहुमूल्य योगदान रहा है और मोदी सरकार भारत की आजादी में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले इन मतवालों को सम्मान देने के प्रति कटिबद्ध है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर लिए गए फैसले पर ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा ने लिखा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ। अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में हमारे जनजाति समाज का बहुमूल्य योगदान रहा है। जेपी नड्डा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 1 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान समुदाय के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विस्मृत नायकों की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। मोदी सरकार भारत की आजादी में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले इन मतवालों को सम्मान देने के प्रति कटिबद्ध है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में जनजातियों के विकास के लिए अलग से मंत्रालय बना दिया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक फैसला किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए देश के जनजातीय समुदाय की तरफ से पीएम मोदी के प्रति धन्यवाद और आभार जताया। जेपी नड्डा ने कैबिनेट द्वारा कपास की एमएसपी खरीद हेतु 17,408 करोड़ रुपये के समर्थन मूल्य को मंजूरी देने और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा इथेनॉल खरीद के मैकेनिज्म को मंजूरी देने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश के लाखों गन्ना किसानों को फायदा होगा और कच्चे तेल पर निर्भरता भी कम होगी। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in