jitendra-tiwari-joined-bjp
jitendra-tiwari-joined-bjp

जितेंद्र तिवारी में थामा भाजपा का दामन

कोलकाता, 02 मार्च (हि.स.)। विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कमजोर होती जा रही ममता बनर्जी को मंगलवार एक और झटका लगा है। पांडेश्वर से विधायक और आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। हुगली जिले के बैद्यवाटी में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य के लोगों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों और सूबे के विकास के लिए काम करना चाहता हूं इसलिए भाजपा की सदस्यता ली है। तृणमूल कांग्रेस में लोगों के लिए काम कर पाना अथवा विकास संबंधी कार्य कर पाना अब संभव नहीं है। इसके पहले दिसम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल आए थे तब भी उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के साथ ही भाजपा की सदस्यता लेने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम पर आसनसोल नगर निगम को वंचित रखने और आसनसोल के लोगों को केंद्रीय योजनाओं से मिलने वाली धनराशि से भी वंचित रखने का आरोप लगाया था। हालांकि तब जब वह भाजपा की सदस्यता लेने की कोशिश कर रहे थे तो उस समय स्थानीय भाजपा नेतृत्व व आसनसोल से सांसद तथा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से माफी मांगनी पड़ी थी। हालांकि उसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस ने उनसे सारे पद छीन लिए थे जिसके बाद से नाराज थे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in