jharkhand-ranks-third-in-the-country-in-the-list-of-public-affairs-index-2021-regarding-development
jharkhand-ranks-third-in-the-country-in-the-list-of-public-affairs-index-2021-regarding-development

विकास को लेकर पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2021 की सूची में झारखंड को देश में तीसरा स्थान

रांची, 3 नवंबर (आईएएनएस)। विकास करने के मामले में झारखंड को बेंगलुरु स्थित थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा जारी पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2021 की सूची में, देश के राज्यों में तीसरा स्थान दिया गया है। यह जानकारी बुधवार को झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर दी गई है। बताया गया है कि गवर्नेस परफॉमेंस कैटेगरी में झारखंड को 18 बड़े राज्यों में नौवां स्थान मिला है। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा प्रतिवर्ष राज्य सरकारों के क्रियाकलापों को विभिन्न पैमानों पर मापते हुए राज्यों की रैंकिंग जारी की जाती है। इस वर्ष की रैंकिंग में राज्य सरकार के प्रदर्शन को विकास, पॉलिसी मेकिंग तथा राज्य के संसाधनों के सस्टेनेबल इस्तेमाल के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष केंद्र सरकार की पांच योजनाओं, जिनमें मनरेगा तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (आयुष्मान) के बेहतर क्रियान्वयन को भी शामिल किया गया था। इसके अतिरिक्त 2021 इंडेक्स को तैयार करने में कोविड-19 के प्रसार के दौरान राज्य सरकार द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए किए गए राहत कार्यो को भी जगह दी गई। इससे पहले, पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2020 की रैंकिंग में विकास करने की श्रेणी में झारखंड का 14वां स्थान था, जबकि इस वर्ष झारखंड ने 11 स्थानों की छलांग लगाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं गवर्नेस परफॉर्मेस ओवरऑल कैटेगरी इंडेक्स-2020 में 15वां स्थान प्राप्त था, मगर इस वर्ष झारखंड ने इसमें भी 6 स्थानों की छलांग लगाकर 9वां स्थान प्राप्त किया है। --आईएएनएस एसएनसी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in