jamshedpur-woman-and-three-children-taking-bath-in-check-dam-died-of-electrocution
jamshedpur-woman-and-three-children-taking-bath-in-check-dam-died-of-electrocution

जमशेदपुर : चेकडैम में नहा रही महिला और तीन बच्चों की करंट से मौत

जमशेदपुर/ रांची, 13 जून (हि.स.)। झारखंड के जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा का मामला प्रकाश में आया है। चेकडैम में हाइटेंशन तार के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार को जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित बेलाजुड़ी में चेक डैम में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला और तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इस बीच बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया, जिससे तालाब में करंट प्रवाहित होने लगा। चारों लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मृतकों में विमल महतो, कमल महतो, रोहित महतो और एक महिला है। महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर गिर जाने से वहां नहा रही महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि चार लोगों की मौत होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घरों से बाहर निकलकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर एमजीएम थाना की पुलिस समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in