jampk-lt-governor-assures-safe-return-of-2-kashmiri-professors-stranded-in-kabul
jampk-lt-governor-assures-safe-return-of-2-kashmiri-professors-stranded-in-kabul

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने काबुल में फंसे 2 कश्मीरी प्रोफेसरों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया

श्रीनगर, 17 अगस्त (आईएएनएस)। काबुल में दो कश्मीरी प्रोफेसर अभी भी फंसे हुए हैं और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ उनकी सुरक्षित वापसी का मुद्दा उठाया है। सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा, विदेश राज्य मंत्री, श्री वी मुरलीधरन जी से काबुल में बख्तर विश्वविद्यालय में कुलगाम के प्रोफेसरों को तत्काल निकालने के लिए बात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार हर नागरिक को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल ने दक्षिण कश्मीर कुलगाम जिले के प्रोफेसर आसिफ अहमद और प्रोफेसर आदिल रसूल के परिवारों को आश्वासन दिया है कि दोनों शिक्षक सुरक्षित हैं और वे जल्द ही भारत लौट आएंगे। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in