जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से दो और मौतें, मृतकों की संख्या 165 तक पहुंची
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से दो और मौतें, मृतकों की संख्या 165 तक पहुंची

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से दो और मौतें, मृतकों की संख्या 165 तक पहुंची

जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से दो और संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार दोपहर 73 वर्षीय बारामुला जिले के पटन निवासी तथा 55 वर्षीय सांबा जिले के बड़ी ब्राहमणा के रहने वाले एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही शनिवार को अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दो और मौतों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से 165 मौते हो चुकी हैं। स्किम्स सौरा के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बारामुला जिले का पटन निवासी कोरोना पाजिटिव होने के अलावा कईं अन्य बीमारियों से पीड़ित था। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।इससे पहले दिन में सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू में बड़ी ब्राहम्णा क्षेत्र के एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जीएमसी जम्मू के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दारा सिंह ने कहा कि मरीज को 29 जून को भर्ती कराया गया था और आज उसकी मृत्यु हो गई। वहीं इससे पहले कश्मीर घाटी में कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें हुई हैं। शनिवार सुबह कुपवाड़ा जिले के एक 45 वर्षीय व्यक्ति की श्रीनगर के सीडी अस्पताल में हकुरा अनंतनाग की रहने वाली 25 वर्षीय एक महिला की एसएमएचएस अस्पताल में जबकि हाइपरपोरा के 77 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की मौत स्किमस सौरा में मौत हुई थी। इन मौतों के साथ, कोरोना वायरस से कश्मीर संभाग में 149 और जम्मू संभाग में 16 संक्रमितों की मौतें हुई हैं। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 40 मौतें हुई हैं, इसके बाद बारामूला (32), कुलगाम (18), शोपियां (16), अनंतनाग (14), बडगाम (11), जम्मू (10), कुपवाड़ा (9), पुलवामा (5) हैं। , बांदीपोरा (3), डोडा (2) जबकि गांदरबल, पुंछ, उधमपुर, राजौरी और कठुआ से एक-एक मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in