जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 6 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 6 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 6 लोगों की मौत

श्रीनगर, 29 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार की सुबह तक छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में अब तक 316 लोग कोरोना की भेट चढ़ चुके हैं। जम्मू संभाग में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। कश्मीर घाटी में बुधवार की सुबह एसएमएचएस अस्पताल में दो लोगेां की मौत हो गई, जिनमें एक बडगाम की रहने वाली 52 वर्षीय महिला है और दूसरा 75 वर्षीय बुजुर्ग वजीरबाग श्रीनगर का रहने वाला था। ये दोनों मरीज सामुदायिक एक्वायर्ड निमोनिया से पीड़ित थे। महिला को 23 जुलाई को, जबकि पुरुष को 27 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्किम्स सौरा अस्पताल में भी बुधवार की सुबह मट्टन अनंतनाग की रहने वाली 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। यह महिला भी निमोनिया और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। इसके अलावा एसएमएचएस अस्पताल में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति पहलगाम का रहने वाला था और निमोनिया की शिकायत होने के बाद उसे 27 जुलाई को भर्ती कराया गया था। जैनाकदल श्रीनगर के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की भी इसी अस्पताल में मृत्यु हुई है। उसे दो दिन पहले भर्ती किया गया था। जम्मू संभाग में बुधवार को एक मौत हुई है। तालाब तिल्लो का रहने वाले 79 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है। इनको 27 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेस्ट डिजीज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in