जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में 50 बीएसएफ जवानों समेत कोरोना के 681 नए केस
जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में 50 बीएसएफ जवानों समेत कोरोना के 681 नए केस

जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में 50 बीएसएफ जवानों समेत कोरोना के 681 नए केस

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में कमी आती नजर नहीं आ रही है। 24 घंटे में 50 बीएसएफ जवानों, पुलिस एकेडमी के 12 और सीआरपीएफ के 12 जवानों समेत प्रदेश में 681 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें कश्मीर संभाग में 468 और जम्मू संभाग में 213 नए मामले आए हैं। जम्मू जिले में 52 नए मरीज मिले हैं। वहीं कश्मीर संभाग में 11 और लोगों ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर 654 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हो गए हैं। स्वस्थ होने वालों में जम्मू संभाग के 96 और कश्मीर संभाग के 558 मरीज शामिल हैं। लगातार नए मरीज मिलने से प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 21040 पर पहुंच गया हैं। जम्मू जिले में शनिवार को 52 मामले आए। उनमें 24 ट्रेवलर्स और 28 अन्य हैं। इनमें दस मामले चिन्नोर, एक बेली चराना, एक शांति नगर और एक कालू चक के अलावा अन्य पहले के पॉजिटिव मामलों के संपर्क हैं। अन्य जिलों में श्रीनगर में 305 नए मामलों के साथ वहां पर कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर पांच हजार के पार हो गया है। श्रीनगर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 5091 मरीज हैं। बारामूला में 23, पुलवामा में 58, कुलगाम में चार, शोपियां में 16, अनंतनाग में 12, बडगाम में 14, कुपवाड़ा में चार, बांदीपोरा में 22 और गांदरबल में दस नए केस आए। राजोरी में 21, रामबन में दो, कठुआ में आठ, उधमपुर में 80, सांबा में पांच, डोडा में 19, पुंछ में आठ, रियासी में दस और किश्तवाड़ में आठ नए मामले हैं। हालांकि, कुल मामलों में से प्रदेश में एक्टिव मामले 7781 हैं। वहीं 12871 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 388 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से जान गई है। इनमें कश्मीर संभाग में 360 और जम्मू संभाग में 28 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक 647271 टेस्ट हुए हैं और इनमें से 20952 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई हैं।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in