jammu-and-kashmir-former-chief-minister-omar-abdullah-freed-corona
jammu-and-kashmir-former-chief-minister-omar-abdullah-freed-corona

जम्मू-कश्मीर : पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हुए कोरोना मुक्त

बलवान सिंह श्रीनगर, 27 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला मंगलवार को 18 दिनों बाद कोरोना मुक्त पाए गए। 18 दिनों तक एकांतवास में रहे उमर अब्दुल्ला का मंगलवार सुबह कोरोना टेस्ट किया गया, जो निगेटिव पाया गया है। उमर अब्दुल्ला ने इसकी जानकारी ट्वीटर हैंडल पर देते हुए लिखा कि मैं भाग्यशाली था कि उनमें झुकाम के अलावा कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ही वह फोरन एकांतवास में चले गए। उन्होंने कहा कि आज 18 दिन बाद जब उनकी कोरोना जांच की गई तो वे निगेटिव पाए गए। उन्होंने यह भी लिखा कि इस दौरान करीब 9 दिन तक उनकी नाक बंद रही परंतु इसके अलावा उन्हें किसी तरह कोई दिक्कत नहीं आई। उमर ने अपने ट्वीटर हैंडल में दोनों हथेलियों को जोड़ते हुए एक इमोजी डालकर उनके लिए दुआ करने वाले प्रशंसकों, उनके साथियों का आभार व्यक्त किया। उमर अब्दुला 9 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in