जम्मू-कश्मीर में कोरोना से सात और लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना से सात और लोगों की हुई मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से सात और लोगों की हुई मौत

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक सात मरीजों की मौत हो गई है। पहली मौत अंवतीपोरा इलाके के एक 52 वर्षीय व्यक्ति की सीडी अस्पताल में हुई है। दूसरी मौत शुक्रवार को पेंपोर इलाके की एक महिला की हुई है। उसे 29 जुलाई को उप-जिला अस्पताल पेंपोर से श्रीनगर के स्कीमस अस्पताल में रेफर किया गया था। शुगर की मरीज इस महिला की मौत शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान गई। श्रीनगर के लाला बाजार निवासी 82 वर्षीय व्यक्ति, पांजीनारा निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, क्यामवारी इलाके के एक 62 वर्षीय व्यक्ति तथा रैनवारी इलाके के 57 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को इस वायरस से मौत हो गई। दूसरी ओर जीएमसी जम्मू के 56 वर्षीय डाक्टर की भी इस वायरस से मौत हो गई है। उन्हें पिछले 8 दिनों से बुखार था। कोरोना टेस्ट पाजिटिव आने के बाद इनका उपचार जीएमसी अस्पताल में चल रहा था और गुरुवार देर रात को इनकी मौत हो गई।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in