
जम्मू, 25 जुलाई हि.स.। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 17305 तक पहुंच गई है जिसमें से 7483 एक्टिव हैं जबकि 9517 ठीक हो चुके हैं और 305 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय जम्मू संभाग में 1647 लोग संकमित हैं जबकि कश्मीर संभाग में 5836 लोग संक्रमित हैं। शनिवार को सामने आए 523 नए कोरोना संक्रमितों में से कश्मीर संभाग के श्रीनगर से 381, बारामुला से 107, कुलगाम से 246, शोपियां से 35, अनंतनाग से 62, कुपवाड़ा से 250, पुलवामा से 62, बडगाम से 56, बांडीपोरा से 30, गांदरबल से 9, जम्मू से 66, कठुआ से 27, राजौरी से 16, उमधपुर से 2, डोडा से 18 पुंछ से 4, किश्तवाड से 10, रियासी से 2 लोग शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in