jamia39s-qs-world-university-rankings-retained-ranked-6th-in-indian-university
jamia39s-qs-world-university-rankings-retained-ranked-6th-in-indian-university

जामिया की क्यूएस- वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बरकरार, भारतीय विवि में छठवें स्थान पर

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। हाल ही में जारी लंदन स्थित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (क्यूएस- वर्ल्ड)-2022 में भारतीय विश्वविद्यालयों में से जामिया मिल्लिया इस्लामिया को एक व्यापक संस्थान के रूप में छठवां स्थान दिया गया है। विश्वविद्यालय को 2019 से क्यूएस द्वारा रैंक किया जा रहा है और क्यूएस- वर्ल्ड के अनुसार यह लगातार विश्व के प्रतिष्ठित शीर्ष 800 संस्थानों में शामिल हुआ है। इस साल क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में दुनियाभर के 1,300 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया। प्रत्येक संस्थान का मूल्यांकन छह प्रमुख मैट्रिक्स के अनुसार किया जाता है। रैंकिंग के लिए शिक्षण के उनके फोकस क्षेत्र के आधार पर संस्थानों को- व्यापक प्लस, व्यापक, केंद्रित और विशेषज्ञ के रूप में क्यूएस द्वारा वर्गीकृत किया जाता है। जामिया को “व्यापक“ संस्थान के रूप में वर्गीकृत किया गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय विविध शैक्षणिक विषयों में शिक्षा प्रदान करता है। क्यूएस-2022 रैंकिंग में भारत के 35 संस्थान शामिल हैं। क्यूएस रैंकिंग ने जामिया को दुनिया में 751-800 पर और एशिया में 203 वें स्थान पर रखा है। इसे भारत के विश्वविद्यालयों में एक व्यापक संस्थान के रूप में छठवें स्थान पर रखा गया है। हाल ही में, टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2021 द्वारा जामिया को 601-800 पर और एशिया रैंकिंग में 180 वें स्थान पर रखा गया था। जामिया को एनआईआरएफ 2020 रैंकिंग में देश के विश्वविद्यालयों में 10वें स्थान पर रखा गया है। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने कहा है कि विश्वविद्यालय ने अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान में सुधार करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह हम सभी के लिए बड़े गर्व और संतोष की बात है। हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in