jamia-outstanding-achievement-award-for-student-film-at-international-arthouse-film-festival
jamia-outstanding-achievement-award-for-student-film-at-international-arthouse-film-festival

जामिया: छात्र फिल्म को इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। जामिया के छात्रों ने आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल में छात्र श्रेणी का आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड (एलआईएएफएफ ) जीता है। जामिया के छात्रों ने एक खास फिल्म ढाई पहर ( टू एंड हाफ मोमेंट्स) बनाई है। यह फिल्म उन घटनाओं के बारे में है जो 1990 के दशक के पंजाब को उजागर करती है। फिल्म कोविड महामारी के दौरान ऐसे समय में बनाई गई थी जब बाहरी स्थानों तक पहुंच सीमित थी और पंजाब को दिल्ली और उसके आसपास रचनात्मक रूप में फिल्माया जाना था। मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर जामिया मिलिया इस्लामिया एमए मास कम्युनिकेशन के छात्रों अमल देवसिया, दानिश काजी, जमशाद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत द्वारा निर्देशित फिल्म ढाई पहर ( टू एंड हाफ मोमेंट्स) ने ल एज डी ऑर इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल में छात्र श्रेणी का आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड (एलआईएएफएफ ) जीता है। एलआईएएफएफ का उद्देश्य एक ऐसी फिल्म संस्कृति विकसित करना है जो क्रॉस-सांस्कृतिक नवाचारों को प्रेरित करती हो। लोगों के जीवन को मनोरंजन और सेवाओं से समृद्ध करती है। साथ ही सूचना, शिक्षा और मनोरंजन को साथ लाती हो। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in