jaishankar-talks-to-kuwait-foreign-minister-agreement-for-the-protection-of-workers
jaishankar-talks-to-kuwait-foreign-minister-agreement-for-the-protection-of-workers

जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री से की वार्ता, कामगारों के संरक्षण के लिए हुआ करार

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कुवैत के विदेश मंत्री डॉ. अहमद नासिर मोहम्मद अल सबाह से द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान कुवैत में काम करने वाले भारतीय नागरिकों को और कानूनी संरक्षण दिए जाने संबंधी करार पर हस्ताक्षर भी किए गए। विदेश मंत्री ने भारतीय कामगारों के हितों की सुरक्षा के लिए कुवैत सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विदेश मंत्री ने विचार-विमर्श के बारे में एक ट्वीट के जरिए बताया कि हमने स्वास्थ्य, खाद्य, शिक्षा, उर्जा, डिजिटल और व्यापारिक सहयोग के बारे में चर्चा की। दोनों देशों के संयुक्त आयोग की बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। इसमें सहयोग संबंधी कदमों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुवैत के विदेश मंत्री की बैठक के दौरान वहां के वाणिज्य मंत्री डॉ. अब्दुला ईसा अल सलमान भी मौजूद थे। बैठक के जरिए दोनों देशों ने परंपरागत मैत्री को अधिक मजबूत बनाने का इरादा व्यक्त किया। बैठक के दौरान अफगानिस्तान, खाड़ी देशों और पश्चिम एशिया के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। कुवैत की यात्रा के पहले विदेश मंत्री ने कतर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुहम्मद बिन अहमद अल मसनद से भी मुलाकात की। उन्होंने कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए खाड़ी देशों द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया। विदेश यात्रा के अगले चरण में जयशंकर किनिया जायेंगे। वहां वह भारत-किनिया संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in