jai-shri-ram-is-a-political-slogan-not-religious---mp-nusrat-jahan
jai-shri-ram-is-a-political-slogan-not-religious---mp-nusrat-jahan

जय श्रीराम राजनीतिक नारा है, धार्मिक नहीं- सांसद नुसरत जहां

कोलकाता, 11 फरवरी (हि.स.)। अपने बयानों और गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा है कि जय श्रीराम एक राजनीतिक नारा है, यह कोई धार्मिक नारा नहीं है। एक निजी टीवी चैनल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में जब जय श्रीराम को लेकर ममता बनर्जी की आपत्ति के बारे में पूछा गया तो तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने कहा कि यह कोई धार्मिक नारा नहीं है, बल्कि एक राजनीतिक नारा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों का विकास न किए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हकीकत यह है कि पश्चिम बंगाल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इस बात से डरे हुए हैं कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार यहां बनती है तो उनकी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। राजनीति को अपने लिए गेमचेंजर करार देते हुए नुसरत ने कहा कि वह सांसद के तौर पर अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़े पैमाने पर राजनीति से जुड़ना चाहिए। पश्चिम बंगाल की सभ्यता और संस्कृति का जिक्र करते हुए नुसरत जहां ने कहा कि यहां होने वाली मां दुर्गा की पूजा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in