हिमाचल में आईटीबीपी के 23 जवान निकले कोरोना पाॅजिटिव
हिमाचल में आईटीबीपी के 23 जवान निकले कोरोना पाॅजिटिव

हिमाचल में आईटीबीपी के 23 जवान निकले कोरोना पाॅजिटिव

शिमला, 02 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के मामलों की संख्या गुरुवार को एक हजार पार कर गई है। राज्य में अब तक संक्रमण के 1011 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 32 मरीज उजागर हुए। इनमें 23 आटीबीपी के जवान हैं। किन्नौर जिला में आईटीबीपी के 17 और शिमला जिला के रामपुर में छह जवानों की रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई है। ये सभी जम्मू-कश्मीर से शिमला के रामपुर व किन्नौर के जंगी स्थित बैटालियन पहुंचने के बाद एकांतवास में रह रहे थे। राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। अनलाक के पहले चरण में कोरोना के मामलों की बाढ़ आ गई। 31 मई को लाकडाउन खत्म होने पर राज्य में कोरोना के 331 मामले पाए गए थे। 30 जून को अनलाक के पहले चरण की समाप्ति पर यह संख्या बढ़कर 953 पहुंच गई। पिछले दो दिनों में राज्य में कोरोना के 58 नए मामले आए हैं। राज्य के सभी 12 जिले कोरोना की जद में हैं। राहत वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जिस तेजी से लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसी तरह वे प्रदेश के कोविड अस्पतालों से ठीक होकर घर भी लौट रहे हैं। गुरूवार शाम पांच बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल 1011 मरीजों में से 629 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62.21 फीसदी है। गत एक सप्ताह में 150 से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ पाए जाने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। पिछले 48 घंटों में 61 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। इस अवधि में हमीरपुर में सबसे ज्यादा 27 मरीजों ने कोरोना को मात दी। कांगड़ा में 10, उना में 9, सोलन में 4, शिमला में 2, मंडी और चंबा जिला में एक-एक मरीज संक्रमण मुक्त हुआ। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने गुरूवार को बताया कि राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 62.21 फीसदी है। उन्होंने कहा कि 629 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। सबसे अधिक 168 मरीज कांगड़ा में ठीक हुए हैं। हमीरपुर में 167 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी तरह उना में 87, सोलन में 59, चंबा में 45, बिलासपुर में 28, सिरमौर में 23, शिमला में 23, मंडी में 22, कुल्लू में 5 और किन्नौर में 3 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1011 है। आठ मरीजों की मौत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in