itbp-jawans-practice-yoga-on-international-yoga-day
itbp-jawans-practice-yoga-on-international-yoga-day

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने किया योगाभ्यास

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। कोविड प्रोटोकॉल के साथ सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने देश के विभिन्न- भागों में अपनी तैनाती के स्थानों पर योगाभ्यास किया। हिमालयी उच्च तुंगता के सीमावर्ती इलाकों में स्थित बल की अग्रिम चौकियों पर भी जवानों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। सोमवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय से जानकारी देते हुए आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम व अरूणाचल प्रदेश में स्थित बल की वाहिनी के जवान, महिला सुरक्षाकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास में भाग लिया गया । बल के करीब 50 हजार से ज्यादा जवानों ने तैनाती स्थल पर योग किया, जिसमें लद्दाख क्षेत्र के ऐसे स्थान भी शामिल हैं। जिनकी उंचाई 19,000 फीट और तापमान माइनस में होता है, और बीच बीच में बर्फ़बारी भी होती रहती है। लद्दाख में तथा अरूणाचल प्रदेश के बीहड़ वर्षा जंगलों तथा नदी तटों आदि पर भी जवानों ने योगाभ्यास किया गया। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं मनाया गया। अरुणाचल प्रदेश में बल के पशु परिवहन स्कूल लोहितपुर में अश्वों के साथ भी योग कार्यक्रम आयोजित हुआ साथ ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी जवानों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in