itbp-imposed-cut-off-of-langurs-to-avoid-monkeys
itbp-imposed-cut-off-of-langurs-to-avoid-monkeys

बंदरों से बचने के लिये आईटीबीपी ने लगाया लंगूरों का कट आउट

नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। बंदरों के खतरे का मुकाबला करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने 500 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में लंगूरों के कट आउट लगाए है। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय के अनुसार, पिछले दिनों यह देखा गया है कि बंदर समूह इस केंद्र के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं और कभी-कभी केंद्र की देखभाल के लिए तैनात कर्मियों के काम काज में बाधा भी डालते हैं। इतना ही नहीं बंदर कई बार पीपीई किट में तैनात लोगों पर झुंड में हमला करने का प्रयास करते देखे गए हैं। इस चिंता से निबटने के लिए विशेष लंगूर ‘कट आउट’ लगाये गये हैं, जिन्हें रोज नए नए स्थांनों पर इस ढंग से लगाया जाता है जिससे बंदरों को आभास हो कि ये सजीव हैं और इनकी जगह बदलती रहती है, ये बबून के कट आउट अभी बहुत प्रभावी लग रहे हैं और बंदर समूह इस पहल के कारण परिसर में अब कम देखे जा रहे हैं जो यहां देखभाल कर रहे जवानों व कर्मचारियों के लिए राहत की बात है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in