itbp-dg-ss-deswal-along-with-the-officers-35-km-in-mussoorie-walk
itbp-dg-ss-deswal-along-with-the-officers-35-km-in-mussoorie-walk

आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल अफसरों के साथ मसूरी में 35 किमी. पैदल चले

नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एसएस देसवाल ने सोमवार को सुबह उत्तराखंड के मसूरी में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ 35 किमी. की पदयात्रा की। उन्होंने लाइब्रेरी और ऑफिसर्स मेस भवनों का शिलान्यास किया और 49वें राजपत्रित अधिकारियों के संयोजन पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी का मसूरी प्रशिक्षण केंद्र अधिकारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। मसूरी में आईटीबीपी प्रशिक्षण अकादमी 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जहां केन्द्रीय बल के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाता है। यहां अन्य राज्यों की पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें एक अनुसंधान और विकास विंग भी है जो बल की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान करने और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को डिजाइन करने में माहिर है। अकादमी के लिए प्रशिक्षुओं का प्रायोजन केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि इसके नेपाल और युगांडा के पूर्व छात्र अधिकारी भी हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2016-17 के लिए इस प्रशिक्षण अकादमी को सर्वश्रेष्ठ राजपत्रित अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है। आईटीबीपी के महानिदेशक देसवाल रविवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मसूरी पहुंचे, जहां उनका स्वागत अकादमी के उप निदेशक डीआईजी ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास ने किया। रात्रि विश्राम के बाद महानिदेशक देसवाल ने आज सुबह मसूरी में आईटीबीपी अकादमी के सहायक कमांडेंट प्रशिक्षुओं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी और ऑफिसर्स मेस भवनों शिलान्यास किया। उनके साथ अकादमी के निदेशक और नॉर्थ फ्रंटियर के आईजी नीलाभ किशोर, अकादमी के उप निदेशक और डीआईजी ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास तथा अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद देसवाल ने अकादमी के नित्यानंद सभागार में 49वें जीओ के संयोजन पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in