It is not right to drag family into politics: Sanjay Raut
It is not right to drag family into politics: Sanjay Raut

परिवार को राजनीति में घसीटना ठीक नहीं : संजय राऊत

मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो मंत्रियों की अड़चन बढ़ने के बाद शिवसेना उनके बचाव में आगे आ गई है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि राजनीति में परिवार के सदस्यों को निशाना बनाना किसी भी हालत में उचित नहीं कहा जा सकता है। संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि धनंजय मुंडे पर लगाया गया आरोप पूरी तरह परिवार तक व निजी जिंदगी तक सीमित है। इस मामले में धनंजय मुंडे ने खुद हाईकोर्ट में आवेदन किया है। इस मामले को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है, जो उचित नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे पर भी इसी तरह का आरोप लगा था। उस समय स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने गोपीनाथ मुंडे का बचाव किया था, यह विपक्ष को नहीं भूलना चाहिए। इसी तरह अल्पसंख्यक मंत्री के दामाद पर कार्रवाई केंद्र सरकार की संस्था द्वारा राजनीतिक उद्देश्य से ही की जा रही है। संजय राऊत ने कहा कि केंद्र सरकार महाविकास आघाड़ी के नेताओं को झुकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई केंद्रीय संस्थाओं के माध्यम से करवा रही है। राऊत ने कहा कि इस तरह की दबाव की राजनीति के समक्ष महाविकास आघाड़ी के नेता झुकने वाले नहीं है और इसका महाविकास आघाड़ी की सेहत पर कोई असर भी नहीं पड़ऩे वाला है। शिवसेना के मंत्री अब्दुल सत्तार ने भी धनंजय मुंडे का जोरदार समर्थन किया है। सत्तार ने कहा कि धनंजय मुंडे पर आरोप ब्लैकमेल की नीयत से लगाया गया है और नवाब मलिक के दामाद पर बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in