it-is-necessary-for-the-people-of-india-to-get-vaccinated-or-those-of-pakistan-you
it-is-necessary-for-the-people-of-india-to-get-vaccinated-or-those-of-pakistan-you

भारत के लोगों को वैक्सीन लगाना जरूरी है या पाकिस्तान के : आप

नई दिल्ली, 09 अप्रैल(हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने कोरोना वैक्सीन को देश के बाहर एक्सपोर्ट करने पर कड़ी आलोचना की है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की इतनी बड़ी खेप भारत के बाहर भेज दी की आज देश में वैक्सीन की कमी हो गई है। पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि ‘ मैं केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं कि भारत के लोगों को वैक्सीन लगाना जरूरी है या पाकिस्तान के लोगों को लगाना जरूरी है? आज पूरे देश में वैक्सीनेशन डोज की किल्लत हो गयी है। किसी राज्य के पास दो दिन की तो किसी के पास चार दिन की डोज बची है। कल महाराष्ट्र के पुणे में 109, मुंबई में 26, उड़ीसा में 700 से ज्यादा और कई अन्य राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं। आज इतनी वैक्सीन देश के लोगों को नहीं लगाई गई, जितनी एक्सपोर्ट कर दी गई है। मोदी सरकार ने 645 लाख वैक्सीन डोज को 84 देशों को एक्सपोर्ट कर दी है।’ आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि ‘केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर वादा कर दिया है कि 45 मिलियन डोज पाकिस्तान को एक्सपोर्ट की जाएगी। मैं केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूँ कि पाकिस्तान जो भारत में आतंकवाद को एक्सपोर्ट करता है, भाजपा सरकार उसी पाकिस्तान को वैक्सीन एक्सपोर्ट क्यों कर रही है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी लगातार पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन इम्पोर्ट के मुद्दे को उठा रही है। बीते दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय का घेराव भी किया था। पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार को पहले देश में लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए फिर किसी दूसरे देश में इसे भेजना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in