it-is-important-to-strictly-follow-the-corona-manual-uddhav-thackeray
it-is-important-to-strictly-follow-the-corona-manual-uddhav-thackeray

कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन जरूरी: उद्धव ठाकरे

मुंबई, 16 फरवरी (हि. स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन किया जाना आवश्यक है और प्रशासन को कोरोना नियमावली का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, मुख्य सचिव संजय कुमार और टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना मरीजों की घटती संख्या को देख असावधानी बढ़ गई है। अगर आम लोगों में लापरवाही आई है तो प्रशासन को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए। सार्वजनिक कार्यक्रम, सभा, विवाह समारोह आदि में लोगों की संख्या प्रशासन को नियंत्रित करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी कोरोना मरीज मिलने पर कम से कम उस व्यक्ति के संपर्क में आए 20 लोगों की तलाश जरूरी है। होटल में अगर कोई भी ग्राहक बिना मास्क का दिखे तो होटल मालिक पर कोरोना नियमावली के अनुसार कार्रवाई करना आवश्यक है। सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों पर, मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करना जरुरी है। ठाकरे ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर तरह की सावधानी बरतने की अपील की है। राज्य में हर नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का इंतजाम किए जाने का भी आदेश प्रशासन को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in