ipl-2021-schedule-announced-mumbai-face-rcb-in-first-match
ipl-2021-schedule-announced-mumbai-face-rcb-in-first-match

आईपीएल 2021 के कार्यक्रम की घोषणा, पहले मैच में मुंबई का सामना आरसीबी से

सुनील दुबे नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से चेन्नई में होगी, जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स की टीम से होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होगा। यही नहीं टूर्नामेंट के सभी प्ले ऑफ मुकाबले भी इसी मैदान में खेले जाएंगे। करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है। 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु, प्रत्येक 10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली को 8-8 मैचों की मेजबानी मिली है। आईपीएल के इस संस्करण का एक मुख्य आकर्षण यह होगा कि सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे, कोई भी टीम अपने घरेलू स्थल पर नहीं खेलेगी। कुल 11 डबल हेडर होंगे जहां 6 टीमें तीन और दो टीमें दो दोपहर के मैच खेलेंगी। दोपहर के मैच बजे और शाम के मैच 7:30 शुरू होंगे। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in