Investigation against corrupt heads continues, government money will have to be returned, otherwise jail will be held: Maneka
Investigation against corrupt heads continues, government money will have to be returned, otherwise jail will be held: Maneka

भ्रष्ट प्रधानों के विरुद्ध जांच जारी, सरकारी धन वापस करना पड़ेगा, नहीं तो होगी जेल : मेनका

-पंचायत चुनाव में पढ़े लिखे व योग्य नागरिक निर्भीक होकर प्रत्याशिता करें: मेनका गांधी सुल्तानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय पूर्व मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी ने बुधवार को एक चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्ट प्रधानों के विरुद्ध जांच जारी रहेगी, उन्हें हर हाल में सरकारी धन वापस ही करना पड़ेगा, नहीं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा। संसदीय क्षेत्र के दौरे के तीसरे दिन बुधवार को मेनका संजय गांधी ने धनपतगंज ब्लॉक के दर्जनभर गांव में जन चैपाल के माध्यम से नागरिकों को आश्वस्त किया कि आगामी पंचायत चुनाव में किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर सुल्तानपुर जनपद पूरी तरह से सतर्क है, अवैध रूप से चल रही पोल्ट्री फार्म को बंद करा दिया गया है। श्रीमती गांधी ने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि पंचायत चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय पर कराई जाएगी। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान वह क्षेत्र में ही मौजूद रहेंगी। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार पंचायतों को बड़ा बजट देती है, जिसके लिए योग्यतम नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे योग्य नागरिक पंचायत चुनाव में निर्भीक होकर प्रत्याशिता करें। - दो महीने में दस हजार जमीनी विवाद का किया गया समाधान जन चौपाल को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर जनपद में पिछले 2 माह में दस हजार जमीनी विवादों का निस्तारण किया गया है, जिसके कारण जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मायंग में जन चैपाल के दौरान श्रीमती गांधी ने निराश्रित 3000 लोगों को कंबल का वितरण भी किया। श्रीमती गांधी ने कहा कि धनपतगंज विकासखंड जिले का सबसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां के समस्त मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील का दर्जा प्राप्त रहता है। पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय नागरिकों को गड़बड़ी की आशंका के चलते सांसद मेनका संजय गांधी ने राज्य निर्वाचन आयोग से जिला मुख्यालय पर मतगणना कराने का सुझाव दिया। जिसकी भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी स्वीकृति भी भेज दी है। इस अवसर पर पूर्व पर्यटन मंत्री विनोद सिंह, मणिभद्र सिंह, शशि भद्र सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in