अनूपगढ़ में बॉर्डर पार कर रहा घुसपैठिया ढेर

intruder-crossing-the-border-in-anupgarh
intruder-crossing-the-border-in-anupgarh

श्रीगंगानगर, 06 मार्च (हि.स.)। जिले के अनूपगढ़ में भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित कैलाश चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ये कार्रवाई शुक्रवार शाम अनूपगढ़ में भारत-पाक सीमा की कैलाश चौकी पर बीओपी से 500 मीटर दूर पिलर नम्बर 368/1 के पास की है। बीएसएफ और स्थानीय पुलिस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रही है। पाक घुसपैठिये के शव से पाकिस्तानी करेंसी के 10 रुपये मिले हैं। सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के मुताबिक अनूपगढ़ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की कैलाश चौकी पर शुक्रवार शाम बीएसएफ के जवानों ने पिलर नम्बर 368/1 के पास बाड़ के समीप पाकिस्तानी घुसपैठिये की हलचल देखी। इस पर बीएसएफ जवानों ने उसे ललकारा और समर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भागने लगा। इस पर जवानों ने फायरिंग उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। घटना के बाद से लेकर शनिवार सवेरे तक बीएसएफ और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in