international-tourism-may-open-by-october-15-announcement-will-be-made-soon-shripad-naik
international-tourism-may-open-by-october-15-announcement-will-be-made-soon-shripad-naik

15 अक्टूबर तक खुल सकता है अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन, घोषणा जल्द होगी : श्रीपद नाइक

पणजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक 15 अक्टूबर तक भारत की यात्रा कर सकेंगे और केंद्र सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। नाइक ने यहां गांधी जयंती समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, जैसे ही कोरोना कम होगा, हम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन शुरू करेंगे। जल्द ही घोषणा की जाएगी और 15 अक्टूबर के बाद इसकी शुरूआत होने की संभावना है। उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो गई हैं और हमने एक विशेष तारीख तक चार्टर उड़ानें फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है ताकि लोग भारत और कहीं और की यात्राएं बुक कर सकें। अंतर्राष्ट्रीय चार्टर उड़ानों से गोवा आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा होता है। इस महीने की शुरूआत में, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को यात्रा और पर्यटन उद्योग के हितधारकों द्वारा किए गए अनुरोध को जल्द से जल्द अंतर्राष्ट्रीय चार्टर उड़ानों की अनुमति देने का अनुरोध किया था। --आईएएनएस एसएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in