injured-crocodile-rescued-by-forest-worker-in-uttar-pradesh
injured-crocodile-rescued-by-forest-worker-in-uttar-pradesh

उत्तर प्रदेश में घायल मगरमच्छ को वन कर्मचारी ने बचाया

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 3 अगस्त (आईएएनएस)। वन विभाग के कर्मचारियों ने बिजनौर जिले के भगेन गांव के निवासियों द्वारा पकड़े गए और पेड़ से बंधे एक मगरमच्छ को बचाने में कामयाबी हासिल की है। पांच फीट लंबे मगरमच्छ के पेट पर चोट के निशान हैं और माना जा रहा है कि बांधने से पहले ग्रामीणों ने इसे पीटा था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हो सकता है कि मगरमच्छ पास के किसी तालाब से गांव में भटक गया हो। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, मगरमच्छ तालाबों में पनपते हैं और मानसून के दौरान नदियों में बाढ़ और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ जाती है, जिससे आसपास के तालाब जलमग्न हो जाते हैं। तभी मगरमच्छ तैरकर गांवों में चले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि मगरमच्छ को शुरू में गन्ने के खेत में देखा गया था और गांव के अंदर घुसने पर उसे पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया गया था। संभागीय वन अधिकारी एम. सेमरन ने कहा कि, यह कैसे घायल हुआ, इसकी जांच की जा रही है। उनके अनुसार, हस्तिनापुर अभयारण्य क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा के खंड में 750 से ज्यादा घड़ियाल हैं। 700 से ज्यादा मगरमच्छ इस क्षेत्र के तालाबों में रहने के लिए जाने जाते हैं और जलाशयों में बाढ़ आने पर बाहर निकल आते हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in