inflation-in-the-country-has-been-low-during-the-last-seven-years-center
inflation-in-the-country-has-been-low-during-the-last-seven-years-center

देश में महंगाई दर पिछले सात वर्षों के दौरान रही कम : केंद्र

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में पिछले सात वर्षों के दौरान देश में महंगाई औसतन कम रही है। सरकार का प्रयास है कि महंगाई से जुड़ी मुद्रास्फीति की दर को और कम किया जाए। वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2009 से 2014 की अवधि में मुद्रास्फीति की औसत दर 10 से 12 प्रतिशत थी, इसकी तुलना में वर्ष 2014 से 2019 के बीच महंगाई की दर 4 से 4.5 प्रतिशत के बीच रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में पिछले सात वर्षों के दौरान लगातार बढ़ोतरी की है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार अपने प्रयास जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत से देश के अनाज भंडार भरे हैं। सरकार ने देश में भंडारण क्षमता का भी विकास किया है। सरकार इस दोहरी नीति पर अमल कर रही है कि महंगाई काबू में रहे और किसानों की आय में निरंतर बढ़ोतरी हो। उन्होंने कहा कि दलहन और तिलहन के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का ही नतीजा है कि देश में उनकी उपलब्धता बढ़ी है और आयात कम हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुफल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in