indigo-transports-679-of-total-vaccines-in-india
indigo-transports-679-of-total-vaccines-in-india

इंडिगो ने भारत में कुल टीकों का 67.9 फीसदी किया परिवहन

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में 67.9 करोड़ खुराक, या कुल टीकों का 67.9 प्रतिशत परिवहन किया है। एयरलाइन ने 12 जनवरी से 20 अक्टूबर तक 4,505 उड़ानों के माध्यम से 1,727 टन कोविड वैक्सीन की इस अवधि के दौरान वैक्सीन परिवहन में 67.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, विलियम बौल्टर ने कहा, हम पिछले नौ महीनों में 67.9 करोड़ वैक्सीन खुराक के सुरक्षित और परेशानी मुक्त परिवहन के माध्यम से राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में योगदान करने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, देश में कोविड के टीकों का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टर बनना सम्मान की बात है, जो हर महीने देश भर में लगभग 190 टन वैक्सीन कार्गो लेकर जाता है। --आईएएनएस एसकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in