indian-railways-strengthening-battle-against-corona-delivers-4200-tons-of-oxygen
indian-railways-strengthening-battle-against-corona-delivers-4200-tons-of-oxygen

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती दे रही भारतीय रेलवे, 4200 टन ऑक्सीजन पहुंचाई

नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेनों से देशभर में चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपलब्ध कराकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मज़बूती दे रही है। रेलवे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित सात राज्यों को अब तक 4200 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर अनगिनत लोगों की जिंदगी बचा चुकी है। इसके अलावा आइसोलेशन इकाइयों के रूप में काम करने के लिए लगभग 70 हजार बिस्तरों के साथ 4400 से अधिक आइसोलेशन डिब्बों का एक बेड़ा उपलब्ध कराया है। रेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रेलवे देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाकर राहत पहुंचाने की यात्रा जारी रखे हुए है। अब तक, भारतीय रेलवे ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 268 से अधिक टैंकरों में लगभग 4200 मीट्रिक टन एलएमओ की ढुलाई कर चुकी है। 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब तक अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक एलएमओ पहुंचाया जा सके। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन ने दिल्ली को सबसे अधिक 1679 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। इसके बाद उत्तर प्रदेश को 1230 मीट्रिक टन, हरियाणा को 555 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 271 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 293 मीट्रिक टन, तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन और राजस्थान को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है। आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 80 टन ऑक्सीजन लेकर पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज कानपुर पहुंची। रेलवे का दावा है कि यह अपने निर्धारित समय से 3 घंटे पहले गंतव्य पर पहुंची। इससे पहले रेलवे की एक अन्य 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ओडिशा से चार टैंकरों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर नागपुर पहुंची। रेलवे ने आइसोलेशन इकाई के रूप में सात राज्यों में 17 रेलवे स्टेशनों पर 4700 बिस्तरों की क्षमता वाले 298 आइसोलेशन कोच तैनात किये हैं। प्रत्येक कोच में 2 ऑक्सीजन सिलेंडर और आग बुझाने का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, रेलवे ने इन कोचों में मरीज के आने-जाने के लिए के लिए रास्ते का मार्गदर्शन, रैंप सुविधा भी तैयार की है। वहां कोविड केयर के मरीजों के लिए खान-पान की व्यवस्था की जाती है। रेलवे ने महाराष्ट्र के नदूरबार स्टेशन पर 60 कोच तैनात किए हैं। रेलवे ने अजनी इनलैंड डिपो पर मौजूद 11 कोविड केयर कोच (जिसमें से एक कोच में विशेष रूप से चिकित्सा कर्मी और आपूर्ति की व्यवस्था की गई है) को नागपुर नगर निगम को सौंप दिया है। रेलवे ने मध्य प्रदेश में 42 कोच तैनात किए हैं। इंदौर के पास तिही स्टेशन पर 320 बेड की क्षमता वाले 22 कोच तैनात किए हैं। भोपाल में 20 कोच तैनात किए गए हैं। इस सुविधा में 302 बिस्तर उपलब्ध हैं। रेलवे ने गुवाहाटी में 21 आइसोलेशन कोच को पहुंचाया है और 20 आइसोलेशन कोच को सिलचर (एन.एफ.रेलवे) के पास बदरपुर ले जाया गया है। इसके पहले इसी सप्ताह में साबरमती, चंदलोदिया और दीमापुर में आइसोलेशन कोच तैनात किए गए थे। दिल्ली में रेलवे ने राज्य सरकार की मांग को पूरा करते हुए 1200 बेड की क्षमता वाले 75 कोविड केयर कोच पहुंचाए हैं। इसके तहत 50 कोच शकूरबस्ती और 25 कोच आनंद विहार स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। यहां कुल 1200 बेड उपलब्ध हैं। उत्तर प्रदेश में हालांकि कोच की अभी तक राज्य सरकार द्वारा मांग नहीं की गई है। हालांकि फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में प्रत्येक जगह पर 10 तैयार रखे गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 800 बेड (50 कोच) है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in