india-us-discussed-increasing-mutual-coordination
india-us-discussed-increasing-mutual-coordination

भारत-अमेरिका ने की ​आपसी तालमेल बढ़ाने पर चर्चा

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। भारत-यूएसए कार्यकारी संचालन समूह (ईएसजी) की 24वींबैठक में आपसी हितों के कई समकालीन मुद्दों पर विविध क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण पहली बार यह बैठक आभासी माध्यम से आयोजित की गई। ईएसजी की बैठक दिल्ली में 22 से 24 फरवरी तक हुई जिसमें अमेरिकी सेना के 12 सदस्यीय शिष्टमंडल और अमेरिका के विभिन्न स्थानों से लगभग 40 अधिकारियों ने आभासी रूप से भाग लिया। अमेरिका की ओर से मेजर जनरल डेनियल मैकडेनियल, डिप्टी कमांडिंग जनरल, यूएस आर्मी पैसिफिक (यूएसएआरपीएसी) प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख थे। भारतीय सेना के प्रतिनिधिमंडल में 37 अधिकारी शामिल थे। यह ऐसा मंच है जिसमें हर साल बारी-बारी से भारत और अमेरिका में दोनों देशों की सेनाओं के सहयोग पर चर्चा करने के लिए मौका मिलता है। बैठक में आपसी हितों के कई समकालीन मुद्दों पर विविध क्षेत्रों में आपसी तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा की गई। कोविड-19 के प्रतिबंधों के कारण पहली बार यह बैठक आभासी माध्यम से आयोजित की गई। दोनों पक्षों के बीच रक्षा सहयोग के प्रासंगिक मुद्दों और हित के साझा विषयों पर बैठक के दौरान चर्चा हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in